ग्राम पंचायत गुवाडा भोपाला की कार्यवाही: रूपुकाबास में बलाई समाज के मोहल्ले में करीब 90 साल पुराना रास्ते व उसके आसपास के अतिक्रमण को हटाया
अलवर जिले के थानागाजी उपखण्ड के समीपवर्ती ग्राम पंचायत गुवाडा भोपाला के ग्राम रूपुकाबास में बलाई समाज के मोहल्ले में करीब 90 साल पुराना रास्ते वउसके आसपास के अतिक्रमण को हटाया गया।ग्राम पंचायत सरपँच जगदीश नारायण मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत गुवाड़ा भोपाला के ग्राम रूपु का बास में बलाई समाज के मोहल्ले में रास्ते व उसके आसपास दीवार आदि निर्माण कर, कच्चे चबूतरे बना, पत्थर डाल पिछले करीब 90 सालों से अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा बनाया हुआ था,मोहल्लेवासी ग्रामीणों की इस रास्ते का अतिक्रमण हटवाने को लेकर हर बार ग्राम पंचायत में शिकायते होती थी,कितने सरपँच आये और गए कोई सुनवाई नही हुई,इस बार चुनावो में इस रास्ते के अतिक्रमण हटवाने का वादा किया था,इसके लिये पहले बलाई समाज के प्रबुद्ध जनो को बैठाकर समझाइस की गई, उसके बाद सभी बलाई समाज ने मिलकर आपसी सहमति से रास्ते व उसके आसपास की जिस जमीन पर अतिक्रमण था और पंचायत में जो जमीन आबादी में थी उस जमीन को ग्राम पंचायत में दिये जाने का सहमति पत्र दिया, सरपँच जगदीश नारायण ने मौके पर ही जेसीबी बुलवा उक्त रास्ते व उसके आसपास की जमीन जिस पर करीब 90 वर्षों से अतिक्रमण था उस रास्ते व आसपास की जमीन से अतिक्रमण हटवा रास्ते को दुरुस्त किया जिसके लिये बलाई समाज सहित ग्रामीणों ने आभार जताया।इस मौके पर सरपंच जगदीश नारायण मीणा, लोकेश कुमार,हरिप्रसाद बलाई,किशन लाल बलाई गिरधारी बलाई, बाबूलाल बलाई,रोशन बलाई,महेंद्र कुमार, देशराज सहित अनेको ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया।