भगत सिंह कॉलोनी व सुखम टॉवर में भरने वाले पानी की निकासी के लिए बीड़ा सीओ को ज्ञापन सौंपा
भिवाड़ी, खैरथल-तिजारा (मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी. भगत सिंह कॉलोनी व सुखम टॉवर में भरने वाले पानी की निकासी के लिए भिवाड़ी बीड़ा सीओ श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि करीब 1 माह से हम सभी आमजन व व्यापारी वर्ग जल भराव की समस्याओं से अत्यंत पीड़ित है। लेकिन गत दिनों में जिम्मेदार विभाग के द्वारा इस समस्या के समाधान हेतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
आमजन एवं व्यापारी वर्ग इस जटिल समस्या को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौंपा साथ ही व्यापारियों द्वारा मिटींग कर निर्णय लिया कि अगर 24 घंटे में भगत सिंह कॉलोनी व सुखम टॉवर के पास भरे पानी को निकाला नही गया तो 24 घंटे पुर्ण होने पर भिवाड़ी बीड़ा कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बीड़ा सीओ ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे में पंप का प्रयोग कर पानी निकाल दिया जाएगा। व्यापारियों द्वारा मंगलवार को शाप 4 बजे नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर के साथ सुखम टॉवर भिवाड़ी में पानी की निकासी को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। इस मौके पर भगवान दास जैन, अखिलेश अग्रवाल, प्रवीन शर्मा, विपिन धमिजा, विपिन अग्रवाल, डॉ प्रशन गर्ग, कपिल गुप्ता, आयुश कुमार, तरूण, हरीश, दिवान, सुरेन्द्र शर्मा, हेमंत कुमार, नितिन कुमार गर्ग, संजय, अनुराग, वसीम, यश आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।