हर्षोल्लास के साथ भरा हनुमानजी महाराज का मेला राजस्थान: हरियाणा के पहलवानों ने कुश्ती-दंगल में की जोर आजमाईश
खैरथल (हीरालाल भूरानी) कस्बे के हनुमान पहाडी पर स्थित प्राचीन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार को भगवान हनुमानजी का वार्षिक मेला हनुमान मंदिर के महंत भजनगिरी, दिगम्बर किशनगिरि, महंत केशवगिरी के सानिध्य में हर्षोल्लास सें आयोजित किया गया।हनुमान मंदिर मेला कमेटी अध्यक्ष लालचंद रोघा ने बताया वार्षिक मेले के दौरान प्रात: 9 बजे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे कन्या भोज एवं दोपहर 12 बजे आम भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों लोगो ने प्रसादी ग्रहण कर हनुमान जी के दर्शन किए। समाजसेवी पंकज रोघा ने बताया कि मेले के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खेरिया ने सांय 4 बजे कुश्ती दंगल का कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। जिसमें राजस्थान, हरियाणा के सैकडों पहलवानो ने कुश्ती दंगल में भाग लिया। इस मौके पर छोटी व बड़ी कुल 151 कुश्तियों का अयोजन किया गया। जिसमे मुख्य कामडा 31 हजार रुपये का रहा। इस दौरान महंत हरिहरदास महाराज,पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, भामाशाह पंकज रोघा,रतन चौधरी,पवन ईसरानी, रामचंद्र जाटव, विक्की पप्पू चौधरी, प्रतिपक्ष नेता विक्की चौधरी,शिवचरण गुप्ता, टिल्लू शर्मा,सोनू चौधरी, राहुल माखीजा फौजी, राजू लालवानी,संजय पमनानी, काया सोनी, उमाकांत आदि ने व्यवस्थओं को बनाये रखा। इस मौके पर खैरथल कस्बे सहित आसपास के सैकड़ों लोगों ने मेले में भगवान हनुमानजी के दर्शन पर मन्नत मांगी तथा खरीददारी कर चाट - पकोडी आदि व्यंजनो के लुफ्त उठाये ।