अधिवक्ताओं ने महिला नीति कार्यक्रम के तहत खैरथल महाविद्यालय में महिला सुरक्षा कानूनों की दी जानकारी, किया कानूनी मार्गदर्शन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में शनिवार को राज्य सरकार के राजस्थान महिला नीति 2021 कार्यक्रम के तहत महिला अधिकारिता कानूनों के संबंध में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता जीतेश गागल, गौतम ऋषि प्रकाश और सुधांशु अग्रवाल उपस्थित रहे। अधिवक्ता जीतेश गागल ने आईपीसी एवं सीआरपीसी की पॉक्सो, घरेलू हिंसा एक्ट, मानव तस्करी आदि विभिन्न कानूनी धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। अधिवक्ता गौतम ऋषि प्रकाश ने विद्यार्थियों को कानूनी क्षेत्र में कैरियर बनाने के सम्बंध में विशेष मार्गदर्शन दिया। अधिवक्ता सुधांशु अग्रवाल महिलाओं को अपने अधिकारों का सही उपयोग करने एव विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचने के उपाय बताए। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक रहते हुए अपने परिवार और परिजनों में महिला सुरक्षा कानूनों के सम्बंध में जागृति लाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.दीपक चंदवानी ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विजय गुप्ता, साक्षी जैन, सरस्वती मीना, प्रभु दयाल, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।