खैरथल महाविद्यालय की छात्राओं ने खो-खो में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल की छात्राओं ने नारायणपुर में आयोजित विश्वविद्यालयी खेलकूद स्पर्द्धा में खो-खो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राओं ने राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर की ओर से आयोजित विश्वविद्यालयी खेलकूद में खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेकर विशिष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने जानकारी दी कि महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति नहीं होने के बावजूद छात्राओं ने अपने बल पर निरंतर मेहनत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया टीम मैनेजर सरस्वती मीणा तथा विक्रम सिंह ने बताया कि छात्राओं ने प्रथम तीन मैचों में पार्वती कॉलेज बानसूर, बाबा खेतानाथ महाविद्यालय भीटेडा तथा महाराजा पी जी कॉलेज बहरोड़ को हराकर सफलता अर्जित की और सेमीफाइनल में स्थान बनाया। सेमीफाइनल में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय की ओर से छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्राचार्य ने खो-खो टीम में शामिल सुमन, संगीता, दिव्या, भारती, पायल, किरना, रजनी मोनिका, लक्ष्मी, अंशु, आरती, मंजू को महाविद्यालय में सम्मानित किया।