जिला कलेक्टर ने किया टपूकड़ा उपखंड के स्कूलों का निरीक्षण
खैरथल( हीरालाल भूरानी)
खैरथल-तिजारा जिला कलेक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा ने बुधवार को टपूकड़ा उपखंड क्षेत्र में राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 व आगामी चुनाव के लिए विद्यालयों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर डॉ. बैरवा ने 1 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिवाड़ी मोड़, शाहिद हुकुम सिंह गवर्नमेंट स्कूल मिलकपुर गुर्जर व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टपूकड़ा केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए परीक्षा को सफल रूप से आयोजित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 19 केन्द्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने तिजारा विधानसभा क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कक्ष की खिड़कियां एवं रैम्प को तुरंत सही करवाया जावे। उन्होंने मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी ली। उन्होंने मायजा मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर सभी आधारभूत सुविधा जैसे पानी, विद्युत, रैम्प, गेट ,बाउंड्री वॉल आदि की व्यवस्था करवाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी करण शर्मा, एसडीएम टपूकड़ा महेंद्र सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।