ट्रांसफार्मर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश दो किशोर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
तखतगढ़,पाली (बरकत खां )
तखतगढ़- पाली, जालोर, सिरोही जिले में लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरी और नकबजनी वारदात को लेकर तखतगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी वारदात में शामिल दो किशोर सहित मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल। पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया की दिनांक 21/09/23 को मध्य रात्रि तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बिठिया गांव में हुई ट्रांसफार्मर चोरी की गंभीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु हर्ष रत्नु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में भूपेंद्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी कैलाशदान बारहठ पुलिस थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
थानाधिकारी के निर्देशन में गठित टीम में पुलिस थाना तखतगढ़, सहित अन्य सहयोगी टीम जिसमें पुलिस थाना सुमेरपुर, डीसीआरबी पाली द्वारा तकनिकी सहायता व मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस द्वारा संदिग्धो को चिन्हित कर दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना तखतगढ़, सुमेरपुर, नाणा, सांडेराव, रानी, देसूरी, बाली, जालोर, सिरोही में हुई ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात करना कबूल किया है साथ ही अन्य चोरी की वारदातें में पुराडा, धन्ना पुरा, रोजड़ा पुलिस थाना सुमेरपुर व सांडेराव थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें करना भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य जगह चोरी नकबजनी की वारदातों के बारे पूछताछ की जा रही है।ट्रांसफार्मर चोरी व नकबजनी में मुख्य अभियुक्त अनाराम व उसके अन्य सहयोगी को तलाश हेतु टीम भेजी गई है। वारदातों को खुलासा करने में पदमाराम मुआ.1469 व सांवलाराम कनि.203 पुलिस थाना तखतगढ़ की विशेष भूमिका रही।
पुलिस थाना तखतगढ़ ग्राम कोसेलाव में लिलकी फार्म में ट्रांसफार्मर व चने को बोरियां चोरी करने की घटना में दर्ज धारा 457,380 भादस व दिनांक 23/09/23 को प्रार्थी नारायण सिंह पुत्र दलपत सिंह राव उम्र 32 पेशा नौकरी निवासी कोरटा थाना सुमेरपुर पाली हाल कनिष्ठ अभियंता(प. व. स) जोधपुर डिस्कॉम तखतगढ़ ग्रामीण ने उपस्थित थाना होकर ने पेश को तखतगढ़ रोड गांव बिठिया में महेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत के खेत में सिंगल फेज 5 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। दिनांक 21/09/2023 को रात्रि करीब 12 बजे उक्त ट्रांसफार्मर से अज्ञात लोगों द्वारा कॉल और वाइंडिंग चोरी की गई। जिससे सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ वगैरा रिपोर्ट मु.न. 219 दिनांक 23/09/23 धारा 136 विद्युत अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान पदमाराम मुआ. 1489 द्वारा शुरू किया गया।
वारदात का तरीका - गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया की दिन में अलग अलग स्थानों पर जा कर रेकी कर ट्रांसफार्मर को चिन्हित कर अपनी गैंग के सदस्यों के साथ रात्रि में ट्रांसफार्मर तोड़कर उसके अंदर तांबा चोरी करते थे।
गिरफ्तार आरोपी - 1 नारायण राम पुत्र रामाराम जोगी उम्र 32 संतोषी नगर शिवगंज सिरोही, 2- शेराराम पुत्र रणछाराम जाति गमेती उम्र 22 साल निवासी क्यारी पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर, 3- जावेद खत्री पुत्र बंदू हसन जाति खत्री मुसलमान निवासी नाडी मोहल्ला पुलिस थाना कोतवाली सहित दो किशोर को हिरासत में लिया है।