पोषण सप्ताह दिवस का आयोजन, अन्न प्राशन, गोद भराई रश्म व कैक काटकर बेटियों का मनाया जन्मदिन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
नारायणपुर - उपखण्ड के ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय में मंगलवार को महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नारायणपुर परिक्षेत्र की ग्यारह आंगनबाड़ी केंद्रों के द्वारा सामूहिक रूप से साप्ताहिक पोषण दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी शीशराम जाट, एलडीसी पूरण गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, जलेसिंह मीणा रहे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभागार भवन को गुब्बारे एवं फूलों से सजाकर विभिन्न प्रकार की सब्जियां, मोटे अनाज एवं अंकुरित खाद्यान्न एवं विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की स्टाल सजाई गई। वही आंगनबाड़ी परिक्षेत्र में जो महिला 6 माह से अधिक समय में गर्भवती है उन महिलाओं को नारियल, मिठाई एवं पतासे देकर गोद भराई की रश्म की गई एवं बेटियों के जन्मदिवस को उत्सव के रूप में मनाकर बेटियों के हाथ से उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में केक काटकर व मिठाई का डिब्बा भेंटकर जन्मोत्सव मनाकर बधाई दी गई। 6 माह के छोटे बच्चों को पहली बार अंकुरित एवं पौष्टिक आहार खिलाकर दलिया एवं खिचड़ी बनाकर अन्न प्राशन का आयोजन किया गया। पूरण गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने परिक्षेत्र में यदि निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र को जागरुक कर लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सकेगा। वही ग्राम विकास अधिकारी शीशराम जाट ने बताया कि अपने आंगनबाड़ी कार्यक्षेत्र में नव विवाहित जोड़े जो अभी तक वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़वाये है, उनको जागरूक करके एक अक्टूबर से पूर्व सभी के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी मीना, सुशीला शर्मा, गौरा पारीक, विजयलक्ष्मी पारीक, ज्योति शर्मा, मीरा सैन, पूनम यादव, शीला भार्गव, भरपाई देवी, सुमित्रा वर्मा, मधु शर्मा, सहायिका सरोज मीणा, मंजू सैनी, सावित्री दर्जी, मीरा देवी, स्नेहलता, सुमित्रा देवी, कल्ली देवी, मीरा शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, पप्पू सैनी, महावीर पारीक, राजाराम सैनी, वार्डपंच बुद्धाराम यादव, ज्ञानचंद सैन, जलेंसिह मीणा, जयराम सैनी सहित आदि लोग मौजूद थे।