इंदिरा रसोई में चल रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, मीनू के मुताबिक नहीं दिया गया खाना
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर - उपखंड के ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय में चलाई जा रही इंदिरा रसोई में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीण जयराम सैनी ने बताया कि सुबह चावल, दाल, रोटी देते हैं और शाम को सब्जी देते हैं तथा संचालको से सब्जी मांगने पर कहा कि हमारे पास अभी कोई गाइडलाइन नहीं है। अधिकारियों ने अभी लिखित में नहीं दिया है की सब्जी भी देंगे। वहीं राजाराम सैनी ने बताया कि आज प्रातःकाल जब इंदिरा रसोई में भोजन करने के लिए आए तब हमने 8 रुपये के टोकन कटवाए जिसमें संचालक द्वारा खुद अपने स्थान पर प्लेट उठा कर ले जाने कहा तथा रसोई में शुद्ध पौष्टिक एवं सारणी के अनुसार भोजन न देकर केवल चावल, दाल एवं रोटियां ही दी गई। सब्जी नहीं दी गई। जबकि बाहर मीनू में लिखा हुआ है अचार और सब्जी का भी। जो हमें मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं हुआ। इंदिरा रसोई कार्यकर्ता से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पास इस प्रकार की कौन सी सब्जी बनानी है, इसकी गाइडलाइन नहीं है तथा सब्जी महंगी है इसलिए सब्जी नहीं दी जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और कहा कि जब मुख्यमंत्री के द्वारा शुद्ध पौष्टिक भोजन और समय सारणी के अनुसार दिए जाने की घोषणा की गई है तो संचालको के द्वारा जो लापरवाही की जा रही है वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।