प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को जिले की चारों विधानसभा के लाभार्थियों से होंगे रूबरू
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल रूप से कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लोगों से सीधा संवाद करने के लिए रूबरू होंगे। अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश मिलने के बाद जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने तैयारियों के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले में गवर्नमेंट सरदार सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटपुतली, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल विराटनगर, महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्लेग्राउंड बहरोड़, गवर्नमेंट कॉलेज प्लेग्राउंड बानसूर में आयोजन के स्थल निर्धारित किए गए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जिला कलक्टर को जारी किए गए आदेश में कहा गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वंचित परिवार तक केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजना का लाभ पहुंचाना है। मुख्य यात्रा के दौरान एवं फॉलोअप शिविर में प्राप्त प्रत्येक पात्र आवेदन पत्र का संवाद कार्यक्रम से पूर्व अंतिम निपटान करने और पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार योजना का लाभ देना सुनिश्चित करने को लेकर दिशा- निर्देश दिए गए है। प्रत्येक कार्यकम के लिए टेन्ट, कुर्सियां, विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के लिए स्टेज, कार्यकम के प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन आदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।