अधिवक्ताओं ने SDM से की शिष्टाचार भेंट कर सहायक जिला कलक्टर लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली।अभिभाषक संघ कोटपूतली के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर के नेतृत्व में मंगलवार को नवनियुक्त एसडीएम बृजेश चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने एसडीएम का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। अधिवक्ताओं ने सहायक जिला कलक्टर (एसीएम) लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम एसडीएम बृजेश चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा।
अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर ने बताया कि कोटपूतली में सहायक जिला कलक्टर का स्थानान्तरण वर्ष 2018 में हुआ था। जिसके बाद यह पद रिक्त चल रहा है। इस कार्यालय में 864 पत्रावली लम्बित है, जिसके कारण पक्षकारान व अधिवक्ताओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है एवं पत्रावलियों में कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण पक्षकारों को अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है। ज्ञापन की प्रति कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल व विधायक हंसराज पटेल को भी प्रेषित की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष एड. सुशील यादव, सचिव एड. हेमंत शर्मा, कोषाध्यक्ष एड. ज्योति शर्मा, एड. जितेन्द्र रावत, एड. सागरमल शर्मा, एड. राजेन्द्र रहीसा, एड. चेतराम रावत, एड. सत्यवीर पायला, राजाराम रावत, विक्रम कसाना, कमल कसाना, अनिल आर्य, नवीन यादव, सीताराम गुर्जर, नीरज कुमावत, सुभाष मीणा, आनंद शर्मा, श्याम शर्मा, फूलचन्द, रजनीश यादव व दिनेश अग्रवाल समेत अन्य अधिवक्तगण मौजूद रहे।