जिला कलेक्टर ने ली विभागीय एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक:लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण के दिए निर्देश

Feb 12, 2024 - 19:57
 0
जिला कलेक्टर ने ली विभागीय एवं आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक:लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण के दिए निर्देश

जनता से जुड़े अंतर विभागीय मुद्दों को आपसी सामंजस्य से  हल करने के दिए निर्देश


कोटपूतली-बहरोड़। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कानून व्यवस्था, विभागीय एवं आवश्यक सेवाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को आमजन की शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में करने, समय पर कार्यालय में उपस्थित होने, जिला स्तर उपखण्ड, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर के समस्त अधिकारियों को कार्यदिवस के प्रतिदिन निर्धारित समय में जनसुनवाई करने व 100 दिवसीय कार्य योजना के निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने केन्द्र व राज्य सरकार की सभी
जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निश्चित समय सीमा में निस्तारण करने,जिला कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने विभागों का नियमित तौर पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा सभी विभागाधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालय में एक मूवमेंट रजिस्टर मेंटेन करें जिससे सभी अधीनस्थ अधिकारी तथा कर्मचारीयों मोमेंट पर नजर रखी जा सके।उन्होंने मंडे मीटिंग की सार्थकता के बारे में समझाते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बताया कि सभी विभाग के अधिकारी इंटर डिपार्टमेंट इश्यू जो जनता से जुड़े मुद्दे हैं उनकी चर्चा मंडे मीटिंग में  करें जिससे आपसी तालमेल के माध्यम से उन मुद्दों का समाधान प्रमुखता से हो सके।जिला कलेक्टर ने पीएचईडी तथा जेवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह पीडब्ल्यूडी से सामंजस्य स्थापित कर पानी की पाइपलाइन तथा विद्युत पोल सड़क से निर्धारित दूरी पर डाला जाए जिससे सड़क-चौड़ीकरण करते समय अनावश्यक शिफ्टिंग का कार्य न करना पड़े।उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि सभी सीएससी तथा पीएचसी में जहां डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है वहां महिलाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देश दिए जिससे जिले के बड़े राजकीय अस्पतालों पर मरीज का भार कम हो सके तथा आमजन को कस्बे के बड़े अस्पतालों की तरफ रुख नहीं करना पड़े।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा, सीएमएचओ  निर्मल जैन,सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक सुनील मीणा, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीएसओ बनवारी लाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................