प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को जिले की चारों विधानसभा के लाभार्थियों से होंगे रूबरू
जिला कलेक्टर ने लिया तैयारीयों का जायजा
कोटपूतली-बहरोड़- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत वर्चुअल रूप से कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लोगों से सीधा संवाद करने के लिए रूबरू होंगे। अब प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में संवाद कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश मिलने के बाद जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने तैयारियों के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ जिले में गवर्नमेंट सरदार सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटपुतली, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल विराटनगर, महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्लेग्राउंड बहरोड़, गवर्नमेंट कॉलेज प्लेग्राउंड बानसूर में आयोजन के स्थल निर्धारित किए गए हैं।बैठक में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 16 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के लार्भाथियों से किये जाने वाले संवाद हेतु प्रत्येक विधानसभा में आयोजित होने वाले लाभार्थी संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को यथा समय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जन भागीदारी अधिकाधिक हो एवं विभागवार संबंधित योजनाओं के लाभार्थियो को तय लक्ष्यानुसार कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में योजनावार प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक कार्यकम के लिए टेन्ट, कुर्सियां, विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के लिए स्टेज, कार्यकम के प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन इंटरनेट की सुविधाआदि आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी।