जनता की बनाई कांग्रेस सरकार तो गिराने वाली बीजेपी कौन? - गहलोत

1 लाख कि.मी में बनाई सड़क, हर घर पहुंचा 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा

Nov 18, 2023 - 17:37
 0
जनता की बनाई कांग्रेस सरकार तो गिराने वाली बीजेपी कौन? - गहलोत

कोटपूतली, (इशाक खान) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोटपूतली को जिला बनाने से लोगों को अब जयपुर तक लम्बा सफर नहीं करना पड़ रहा है। आमजन और प्रशासन के बीच की दूरियां कम है। विकास कार्यों को अधिक मजबूती से गति मिल रही है। गहलोत ने कहा कि यहां से विधायक व मंत्री राजेंद्र यादव के नेतृत्व में विकास में कमी नहीं रखी है। उन्हीं के ही प्रयासों से कोटपूतली को जिला बनाया गया।
गहलोत बुधवार को कोटपूतली में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र यादव के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि गत 5 सालों में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में नवाचारों के जरिए जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। कुशल वित्तीय प्रबंधन से हर वर्ग तक कोरोना आपदा सहित समय-समय पर जरूरतमंदों तक आर्थिक मदद पहुंचाई गई। कोरोना में धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं सहित सभी के सहयोग से  एक भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया गया। अब एक बार फिर सभी को मिलकर कांग्रेस की सरकार बनानी है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने संवेदनशील निर्णय लेकर कई योजनाएं लागू की। इनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा, लम्पी रोग में मृत गायों पर पशुपालकों को 40-40 हजार रुपए की सहायता, स्वास्थ्य का अधिकार, ओपीएस, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा रसोई, शहरी रोजगार गारंटी, कामधेनु पशु बीमा सहित कई अहम फैसले लिए गए। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट निःशुल्क विद्युत देने से 1 करोड़ से अधिक घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं और 2000 यूनिट निःशुल्क विद्युत से 14 लाख किसानों के बिल जीरो आने लगे है। वहीं, सरकार ने प्रदेश में 1 लाख कि.मी सड़कों का निर्माण कर

आवागमन को सुगम बनाया है। जनता की चुनी सरकार को गिराती है- बीजेपी

गहलोत ने कहा कि जनता द्वारा चुनी सरकार को बीजेपी ने गिराने में कोई कमी नहीं रखी है। प्रदेशवासियों के कांग्रेस के प्रति विश्वास से राजस्थान में बीजेपी सफल नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी का झूठ जनता के सामने आ चुका है। अब जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है