आमुखीकरण एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
कोटपूतली।(बिल्लूराम सैनी) के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध एवं उत्तराद्र्ध के नियमित विद्यार्थियों के लिए आमुखीकरण एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अर्थ का महत्व बताते हुए धैर्य के साथ अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि व्यवस्थित जोखिम के साथ आगे बढ़ते हैं तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करते हैं। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष नीरू ने व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से अर्थशास्त्र विषय की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताते हुए विद्यार्थियों को गहन अध्ययन के लिए प्रेरित किया। अर्थशास्त्र विषय के सहायक आचार्य डॉ. गजराज सिंह ने संचालन करते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विषय के साथ स्नातक करने के उपरांत संगणक, कंपाइलर, सांख्यिकी अन्वेषक, सार्वजनिक व निजी बैंक एवं अध्यापन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा में विषय ज्ञान का लाभ उठा सकते हैं। स्नातकोत्तर के उपरांत सांख्यिकी अधिकारी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मूल्यांकन अधिकारी, अनुसंधान सहायक, भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय रिजर्व बैंक, नीति आयोग, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सहायक आचार्य, विद्यालयों में व्याख्याता, विश्व व्यापार संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. गजराज सिंह ने पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्रों, उत्तर लेखन, विषय से संबंधित ऑनलाईन पुस्तकों की उपलब्धता, ई.कंटेंट, अर्थशास्त्र विभाग के यूट्यूब चैनल के संबंध में जानकारी दी। नेट, सेट की तैयारी एवं परीक्षा फॉर्म भरते समय सावधानियों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान पूर्व विद्यार्थियों के द्वारा अर्जित सफलताओं की जानकारी एवं नव प्रवेशित विद्यार्थियों ने स्वयं का परिचय दिया। विभागाध्यक्ष नीरू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सह आचार्य डॉ. प्रभात शर्मा, डॉ. खेमचंद गुर्जर, सहायक आचार्य योगेश कुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहे।