श्री बालाजी सेवा समिति रायपुर मंडावर पन्नालाल गट्टू भाई भंडारी चेरिबल ट्रस्ट बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में शुरू किया मिशन जीव रक्षा अभियान *जियो और जीने दो
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 12 सितंबर उपखंड मंडावर के पास ग्राम रायपुर की पिछले 15 वर्षो से सामाजिक,शिक्षा,गौ सेवा,पर्यावरण संरक्षण,सरकारी योजनाओं के प्रसारण,आदि के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था श्री बालाजी सेवा समिति व पन्नालाल गट्टू बाई भंडारी चेरिबल ट्रस्ट बेंगलुरु के जीव रक्षा अभियान द्वारा एक जीवन बचाओ योजना की शुरुआत की गई है।
समिति अध्यक्ष राकेश रायपुर ने बताया की महवा मंडावर क्षेत्र में हाईवे पर आधी से ज्यादा दुर्घटना खुले में घूम रहे गौ माता नंदी के साथ पशुओं के द्वारा होती है,इसलिए समिति द्वारा हाइवे पर गोवंश के गले में एक रात्रि में लाइट के प्रकाश में चमकने वाली रेडियम बेल्ट रिफलेक्टर बेल्ट गौ वंशो के गले में बांधी जा रही है,जिससे रात्रि के समय में होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके ।अध्यक्ष ने बताया की संस्था में कार्य करने वाले सदस्य सरकारी और निजी व्यवसाय में होते हुए भी सेवा कार्य में हमेशा तत्पर रहते है।
उन्होंने आगे बताया की इस मिशन का नाम जीव रक्षा अभियान के साथ जियो और जीने दो रखा गया है,जो की आगे तक चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य मानव और जीव दोनो का जीवन बचाया जा सकता है,इस मिशन में पन्नालाल गट्टू बाई भंडारी चेरिबल ट्रस्ट बेंगलुरु के जीव रक्षा अभियान सहित *प्रयास एक कदम बदलाव की और संस्था व गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी महवा ,ओमप्रकाश मीना हिंगोटा,राजन मीना उकरूंद का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के तहत इस कार्य में मंडावर बस स्टेंड,भूड़ा मोड,महवा बस स्टेंड,घाटा बालाजी,सरावली,मिस्त्री मार्केट आदि क्षेत्र में खुले में घूम रहे दर्जनों गौ वंशो के गले में ये प्रकाश युक्त रेडियम बेल्ट रिफलेक्टर बेल्ट को बांधा गया।
इस कार्य में राकेश रायपुर,गुड्डू रायपुर,रवि रायपुर,लोकेश मीना,अमित रायपुर,डी डी ककरोड़ा,सीताराम सैनी,लालचंद करन बास,बंटी ठोबडी, गोपुत्र अवधेश अवस्थी आयुष सिंहल महवा सहित दर्जनों गौ सेवक समाजसेवियों का कार्य प्रसंशनीय रहा है।