विधायक एंव राज्य मंत्री जाहिदा खान के विरोधीओ ने बिना परमिशन लगा टेण्ड उखाडा
टेण्ट उखाडे जाने तक नही थी टेण्ट लगाने की परमिशन मुर्दाबाद के लगे नारे
पहाड़ी (डीग) पहाड़ी के गांव घाटमीका में बुधवार को विधायक एंव राज्य मंत्री जाहिदा खान के स्वागत समारोह में लगाया गया टैण्ट आमजन विरोधी लोगो ने उखाडा फैका है। इसको लेकर पुलिस आमजन मे वाद विवाद के बाद तू-तू मै मेै हो गई है।
पहाड़ी उपखण्ड के गांव घाटमीका में बुधवार को कामां विधायक एंव राज्य मंत्री जाहिदा खाने के स्वागत समारोह होना था। जिसमें विधायक राज्य सरकार की विकास की योजनाओ की जानकारी देने वाली थी। घाटमीका चौराहे पर सभा के विशाल टैण्ड लगाया गया। जानकारी मिलने पर विरोधी खेमे के लोग मोके पर पहुृच गऐ। और बिना मंजूरी के टैण्ट लगाने का विरोध करने लगे।
देखते देखते मौेके पर मोजूद युवा आमजन टैण्ट को उखाड कर फैक दिया है। मौके पर पहुची पुलिस और लोगो के बीच काफी नोकझोक हो गई है। लोगो को आरोप है आमजन को सभा की पुलिस प्रशासन द्वारा परमिशन नही दी जाती है लेकिन जाहिदा के कार्यक्रम के लिए बिना परमिशन के टैण्ड लगाना भी कानून का उलंघन हैइसलिए गुस्साऐ छात्र एंव लोगो ने टेण्ड को उखाड कर जमकर जाहिदा मुरादाबाद के नारे लगाऐ गए।
Files