भरतपुर में भीषण सड़क हादसा 11 की मौत ,सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

Sep 13, 2023 - 12:10
Sep 13, 2023 - 17:26
 0
भरतपुर में भीषण सड़क हादसा 11 की मौत ,सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

वैर /भरतपुर/ राजस्थान ( कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)

भरतपुर जिले में बुधवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे। यह हादसा लखनपुर थाना क्षेत्र के आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे-21 पर हंतरा के पास सुबह 5:30 बजे हुआ। मरने वालों में 6 महिला और 5 पुरूष हैं। सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, बस भावनगर से मथुरा होते हुए हरिद्वार जा रही थी। सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक बस खराब हो गई। ड्राइवर और उसके साथी समेत अन्य यात्री भी बस से उतर गए। ड्राइवर और उसके साथी बस को सही कर रहे थे कि इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मारी और किनारे खड़े लोगों को कुचलते निकल गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों के ड्राइवर ने सड़क पर पड़े बेसुध लोगों को देखा तो पुलिस को कॉल किया और एम्बुलेंस को बुलाया। सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे के बाद शव हाईवे पर बिखर गए। वहां मौजूद लोगों ने एक-एक शव को बीच सड़क से हटाकर साइड में रखवाया। वहीं, हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने बताया कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि किस वाहन ने टक्कर मारी। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। होश में आने पर उनसे पूछताछ की जाएगी। बस के एक पैसेंजर ने बताया कि सुबह करीब चार बजे बस में कुछ खराबी आ गई थी। इसलिए हंतरा पुलिया के नजदीक बस खड़ी थी। ड्राइवर और एक अन्य डीजल लेने गए थे और करीब 10-12 यात्री बस से उतर कर बस के पीछे खड़े हो गए थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया। पैसेंजर ने बताया कि मंगलवार रात को 10 बजे पुष्कर से खाना खाकर वृंदावन के लिए रवाना हुए थे। बस में कुल 57 यात्री थे। लखनपुर पुलिस के अनुसार, मृतकों में अन्तुभाई पुत्र लालजी (55), नंदराम पुत्र मयूर (68), भरत पुत्र भीखा, लल्लू पुत्र दयाभाई, लालजी पुत्र मनजीभाई, अम्बा पत्नी झीणा, कम्बू बेन पत्नी पोपट, रामू बेन पत्नी ऊदा, मधु बेन पत्नी अरविंद दाग, अंजू पत्नी थापा, मधु पत्नी लालजी चूड़ासमा शामिल हैं। सभी गुजरात के भावनगर जिले के डीहोर निवासी हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow