वैर के लोगों ने नगरपालिका प्रशासन पर लगाया नाला निर्माण में धांधली का आरोप
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) नगरपालिका वैर के भरतपुर दरवाजा निवासी लोगो ने बताया की नगर पालिका वैर के तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष ने मिलकर धांधली कर अवैध रूप से नाला बनवाया है । भरतपुर दरवाजा निवासी लोगो ने बताया की झारिसियान कस्वा वैर से बझेरा कला की तरफ नाला निर्माण कराया जाना था।लेकिन बझेरा कला की तरफ के किसानों ने नाला निर्माण नहीं होने से किसानों के खेतों में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान होने के कारण न्यायालय में याचिका दायर पेश कर दी।
आनन फानन में नगरपालिका प्रशासन ने न्यायालय की अवमानना होने के कारण तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी व नगरपालिका अध्यक्ष ने गांव बझेरा की तरफ जाने वाले रास्ते की ओर नही बनाया जा कर गलत रास्ते आदर्श विद्या मंदिर की ओर होकर यह नाला बना दिया है। नगर पालिका की ओर से बनाये गये नाले का गन्दा पानी किसानों के खेतो में जा रहा है जिसके कारण किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। बार-बार नगरपालिका प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी नगर पालिका की ओर से कोई सुनवाई नही हो रही है नगर पालिका की ओर से लोगों की इस नाले को लेकर सुनवाई नही होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है