गोविन्दगढ़ में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर हुआ आयोजन
गोविंदगढ़ कस्बे में भारतीयम विज्ञान उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेत्र चिकित्सा शिविर में 360 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 38 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन सपना NGO के महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय ,विजय मंदिर के सामने अलवर पर किए जाएंगे
गोविन्दगढ़,अलवर( अमित खेडापति)
गोविंदगढ़ कस्बे में पंजाबी सेवा समिति गोविंदगढ़ एवं सिटी हॉस्पिटल अलवर के द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भारतीयम विज्ञान उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया
समाजसेवी अशोक गुगनानी ने बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर में आंखों के विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण फैको विधि से नेत्र विशेषज्ञों के द्वारा एस्कोर्टस लिमिटेड एवं सपना NGO व धीरेन्द्र शांता मेहता ट्रस्ट के सौजन्य से किए जाएंगे।
नेत्र चिकित्सा शिविर में 360 नेत्र रोगियों की जांच की गई जिसमें 38 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन सपना NGO के महात्मा गांधी नेत्र चिकित्सालय ,विजय मंदिर के सामने अलवर पर किए जाएंगे शिविर में रजत गेरा ने बताया कि पात्र मरीजो को अलवर लाने व ले जाने एवं खाने - पिने व रहने की व्यवस्था समिति द्वारा नि:शुल्क की जाएगी और सभी तरह की देखभाल की व्यवस्था समिति द्वारा स्वयं की जाएगी जिसमे चश्मे व दवाइयाँ समिति द्वारा नि:शुल्क दिए जाएगें