रूपवास में आया कोरोना, लगाया कर्फ़्यू
रूपवास भरतपुर
रूपवास 20 जून। रूपवास कस्बे में कोरोना पोजिटिव के पहली बार एक साथ दो मामले पाए जाने पर शनिवार दोपहर को कर्फ़्यू लगा दिया गया। पिछले तीन महीने में रूपवास कस्बे के अंदर कोरोना पोजिटिव के मामले पाए जाने पर यहां काफी हलचल मच गई थी। यू तो अब तक उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव के कई मामले मिले थे। यह सभी प्रवासी मजूदरों व बाहर से आए अन्य लोगों में पाए गए थे। शुक्रवार को उपखंड के कस्बा रूदावल में भी कोरोना पोजिटिव के 10 मामले पाए जाने से काफी खलबली मच गई थी। उपखंड अधिकारी एवं इंसीडैंट कमांडर कमलसिंह यादव की ओर से जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका क्षेत्र रूपवास के 23 वार्डों में कर्फ़्यू लगाते हुए वार्ड 24 व 25 कर्फ़्यू मुक्त रखा गया है। यह दोनों वार्ड निकटवर्ती गांव सिरसौंदा में है। जबकि अन्य सभी 23 वार्ड रूपवास कस्बे में है। ब्लाॅक सीएमएचओ डा. रामअवतार शर्मा के अनुसार रूपवास के दोनों व रूदावल के 10 जनों को भरतपुर भेजा गया है। इन सभी लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की भी सूची तैयार कर उनकी भी सैम्पलिंग कराई जाएगी।रूपवास नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार दोपहर को जीरो मोबिलिटी व कर्फ़्यू घोषित होने के बाद कस्बे के सभी बाजार व सब्जी मंडी और अनाज मंडी आनन फानन में बंद करवा दिए गए।
राजीव झालानी की रिपोर्ट