किसानों से फसल खरीद में अनियमितता का आरोप
रूपवास भरतपुर
रूपवास 17 जून। रूपवास कस्बे की अनाज मंडी में सरकारी समर्थन मूल्य पर सरकारी की एक एजेंसी के माध्यम से किसानों से उनकी फसलों की खरीद में अनियमितताऐं बरतें जाने से किसानो में रोष व्याप्त है। किसान संघ के अध्यक्ष जीवनसिंह डागुर ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि सरसों की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद करने में खरीद ठेकेदार की मनमानी व भारी अनियमितताऐं बरती जा रही है। किसानों से निर्धारित वजन के बजाए अधिक वजन तुलाई में लिया जा रहा है और मजदूरी के पैसे भी अधिकवसूल किए जा रहे है। इसके अलावा वहां आने वाले किसानों को छायापानी के कोई इंतजाम नही किए गए है। इस दौरान किसान संघ के सहमंत्री मनोज कुमार, धीरेन्द्रशर्मा, रामूसिंह शेरसिंह आदि भी मौजूद रहे।
राजीव झालानी की रिपोर्ट