लोकडाउन खुलने के बाद होने लगी वारदातें

Jun 18, 2020 - 01:36
 0
लोकडाउन खुलने के बाद होने लगी वारदातें

बयाना भरतपुर

बयाना 17 जून। बयाना कस्बे में दो महीने के लोकडाउन के बाद अब अनलोक में समाज कंटक किस्म के लोग सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देने लगे है। बीती रात्रि को भी अज्ञात चोर यहां के रोडवेज बस स्टैंड के बुकिंग कार्यालय पर लगी एलईडी लाईट व उसकी सर्विसलाइन को खोलकर चुरा ले गए। इन चोरो ने यहां के बजरिया चैराहे पर स्थित धूलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी को भी खोलकर चुरा ले जाने की कोशिश की। लेकिन वहां जगार हो जाने से वह भाग गए।सूचना पाकर टाउनचैकी पुलिस भी जांच के लिए पहुंची।

इससे पहले कस्बे में झपट्टामार युवकों के अज्ञात गिरोह की ओर से मोबाइल फोन छीनकर ले जाने की तीन वारदातें व पास के एक गांव से शादी विवाह के लिए बाजार में सुनार के यहां खरीददारी करने आए ग्रामीणों के 50 हजार रूप्ए पार कर ले जाने सहित बाईक चोरी की भी वारदातें हो चुकी है। बुधवार को भी पुलिस कोतवाली में गांव खोहरा निवासी हुकमसिंह धाकड की ओर से उसकी बाईक चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया है।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow