पहाड़ी मे विरागना एसडीएम सुनीता यादव ने किया ध्वजारोण
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाडी के केशरीसिह रांजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मेदान में गुरूवार को सामुहिक 74वॉं गणतंत्र दिवस प्रधान साजिद खान की अध्यक्षता मे धूमधाम से मनाया गया, मुख्य अतिथि एसडीएम सुनीता यादव (वीरांगना)ने घ्वजारोहन किया।इस मौके पर पुलिस के जवानो ने सशस्त्र सलामी दी। मुख्य अतिथि ंएव विशिष्ठ अतिथिओ द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्जलन कर एंव माला अप्र्रित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य ब्लाक शिक्षाधिकारी नीलकमल गूर्जर ने वीरांगना एसडीएम सुनीता यादव, तिलकपुरी निवासी मेहरचंद स्वतंत्रता सेनानी की पत्नि दम्यन्ति देवी को शाल उढाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुख्यअतिथि सुनीता यादव ने सम्बोधित करते हुए कहॉ की आज का दिन गौरवशाली दिन है। हमे सभी को मिलकर सविधांन का सम्मान करना चाहिए,शिक्षा पर जोर देते हुए छात्र छात्राओ से कहॉ की आप देश का भविष्य है। प्रधान साजिद खॉ ने संविधान देश की शान है जिसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर छात्र छात्रओ ने संास्कृतिक कार्यक्र म,जिम्नास्टिक, पी.टी बेलजियम, डमरू का प्रदर्शन किया है।इस मोके पर उत्कर्षट कार्य करने वाले कर्मचरीयो को प्रमाण पत्र भेट किए गए।छात्राओ ने सरस्वती बंदना के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया है। इस मौके विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा,सरपंच प्रतिनिधी भगवान सिह, तहसीलदार अनील कुमार, पंचायत समिति के विकास अधिकारी देशवीर सिह, दम्यंति देवी, अजाज मण्डी समिति अध्यक्ष, समाजसेवी बृजमोहन शर्मा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य रूपचंद माहोर, अशोक एडवोकेट आदि लोग मोजूद थे।