आरएसी के जवानों सहित 29 जनों के कोरोना जांच सैम्पल लिए

Jun 14, 2020 - 03:50
 0
आरएसी के जवानों सहित 29 जनों के कोरोना जांच सैम्पल लिए

बयाना भरतपुर

बयाना 13 जून। कोरोना हाॅटस्पाॅट रह चुके बयाना में प्रशासन व मेडीकल विभाग सहित तमाम कोरोना वाॅरियर्स की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप अब काफी समय से यहां कोरोना पाॅजिटिव के नए मामले सामने नही आ रहे है। वहीं कोरोना को नियंत्रित करने में काफी सफलता हासिल की गई है। जिसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बयाना में आरंभ में 105 मामले कोरोना पाॅजिटिव के पाए गए थे। जिनमें से 103 मामलों को पूरी तरह रिकवर किया जा चुका है। जिसकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघुशर्मा ने भी गत दिनों हुई वीडियो कांफ्रेंस में सराहना करते हुए भरतपुर व बयाना प्रशासन और मेडीकल विभाग की टीमों सहित तमाम कोरोना वाॅरियर्स की पीठ थपथपाई थी। 
आज 29 जनों के लिए सैम्पलः- बयाना में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शनिवार को फिर से सैम्पललिंग का कार्य शुरू किया गया। चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.भरतमीणा के अनुसार इस दिन डाॅ.हेमेन्द्र बंसल व उनकी टीम ने कोरोना संक्रमण के दौरान ड्यूटी देने वाले आरएसी के 20 कोरोना वाॅरियर्स की जांच के लिए सैम्पल लिए। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व कस्बे में कोरोना पाॅजिटिव पाई गई एक बुजुर्ग महिला का आज पुनः जांच के लिए दूसरा सैम्पल लिया गया। यह महिला कुछ दिनों पूर्व उत्तरप्रदेश के आगरा जिले से आई थी। जो कोरोना पाॅजिटिव पाई गई थी। किन्तु इस महिला के कोरोना जैसे कोई लक्षण देखने में प्रतीत नही हो रहे है। इस महिला को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। इनके अलावा स्वास्थ्य विभाग के एक मेल नर्स व उनके एक परिजन तथा दिल्ली व मुम्बई आदि स्थानों से लौटे 5 अन्य लोगों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए है। इन लोगों ने यह जांच स्वेच्छा से कराया जाना बताया है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow