आवारा गौवंश व सूअरों से नागरिक परेशान,जिम्मेदारों का नही ध्यान
बयाना भरतपुर
बयाना 13 जून। बयाना कस्बे के बाजारों व गली मौहल्लों में बडी संख्या में झुंडों के रूप में खुलेआम घूम रहे आवारा गौवंश व सूअरों से नागरिक परेशान है। महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों का तो इनके डर के मारे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इन्हें पकडने व सूअरों को पालने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाही करने बावत् कस्बे के पार्षदों व पालिका प्रशासन को नागरिकों की ओर से कई बार अवगत कराया गया है। किन्तु अभी तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किसी की ओर से कोई प्रयास नही किए जा सके है। आवारा गौवंश का सबसे ज्यादा विचरण यहां के पुरानी सब्जी मंडी चैराहे, गांधीचैक, नई सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बजरिया व सुभाषचैक, आदि स्थानों पर देखा जाता है। कई बार यह रास्ते में खडे होकर इस कदर आपस में लडते है कि रास्ता घंटों तक अवरूद्ध हो जाता है। कस्बे में खुलेआम घूमने वाले सूअर तो सभी जगह खरपतबार की तरह बडी संख्या में झुंडो के रूप में विचरण करते देखे जा सकते है। जो एक समुदाय विशेष के लोगों तथा कुछ पालिकाकर्मीयों के पालतू बताए है। जो इन्हें पालने व बेचने का धंधा कर मोटा मुनाफा कमाते है। जबकि परेशानीयां आमजन को भुगतनी पडती है। यह सूअर बाजारों में खाध सामग्री, हरीसब्जियां व फल आदि खरीदने आने वाले लोगों व महिलाओं के थैलों को भी कई बार मुंह मारकर हाथ से छुडा ले जाते है और कई बार हमला कर जख्मी भी कर देते है। एक सेवानिवृत पालिका अधिकारी ने बताया कि इन जानवरों को पालने व बेचने वाले लोगों के विरूद्ध पालिका नियमों के तहत कडी कार्रवाही किए जाने का भी प्रावधान है।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट