डीग को जिला बनाने से होगा संपूर्ण क्षेत्र का समग्र विकास- पटेल
डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर वकीलों का धरना लगातार 69 वें दिन जारी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) बार एसोसिएशन द्वारा डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत वकीलों का धरना 69 वे दिन जारी रहा गुरुवार को अशोक गुर्जर के नेतृत्व में ग्राम दिदावली के युवाओं ने धरना स्थल पर आकर बार एसोसिएशन की मांग का समर्थन किया और अपना समर्थन पत्र अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल को सौंपा। इस अवसर पर अशोक कुमार गुर्जर ने कहा ग्राम दिदावली के समस्त युवा बार एसोसिएशन के साथ हैं और डीग को जिला बनाने के लिए कोई भी आंदोलन करने को तैयार है। ओम प्रकाश गुर्जर ने कहा डीग जिला बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है और सरकार को इसे अविलंब जिला बनाना चाहिए। राम हरि गुर्जर ने कहा अभी नहीं तो कभी नहीं के नारे के साथ क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति इस मुद्दे को लेकर आंदोलन करने को तैयार है। रामनाथ गुर्जर ने कहा क्षेत्र का भविष्य डीग को जिला बनने मे है। हरिओम गुर्जर ने कहा डीग ही एकमात्र जिला बनने के योग्य है। इस अवसर पर बृज बिहारी बैंसला रवि बैसला सुनील बैंसला राधे बैसला कृष्णा बैंसला आदि ने अपने विचार प्रकट किए। गुरुवार को राकेश खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष लखन कुंतल पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कुक्कन महासचिव सत्यपाल सिंह सोगरवाल मानवेंद्र गुर्जर अनिल कुमार गुप्ता गोपाल परमार नौरंग खान मोहन सिंह गुर्जर महेंद्र सिंह चौधरी गोकुल चंद शर्मा सुरेश कुमार शर्मा इंद्राज गुर्जर वेद प्रकाश शर्मा विक्रम सिंह सागर अंशु लिया खूबचंद चाहर सहित काफी लोग धरने पर बैठे। इस अवसर पर जमकर नारेबाजी की गई । गुरुवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के डीग आगमन पर अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल के नेतृत्व में बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और उनसे इस बजट सत्र में डीग को जिला घोषित कराने की मांग की।