पुलिस की सट्टे के खिलाफ बडी कार्यवाही: सट्टा गैंग के सात लोग गिरफ्तार, मुखिया पकड़ से दूर
बाजार में चर्चाएं गर्म: सात जनों को पकड़ कर 39 हजार की नगदी बरामद
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर पुलिस ने एसपी श्यामसिंह के निर्देशन पर जुआ और सट्टा की रोकथाम का स्पेशल अभियान चलाया, जिस से सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अभियान के पहले दिन ही सट्टा गैंग के सात जनों को पकड़ कर उनके पास से 38 हजार 810 रू की नगदी और सट्टा कारोबार के उपकरण बरामद की गई है। उक्त सट्टा कारोबार गैग के मुखिया एव इस सट्टा कारोबार से जुड़े अन्य लोग अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं। जिसको लेकर बाजार में अनेक प्रकार की चर्चाएं होने लगी है। कुछ लोग वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर की सराहना भी कर रहे हैं। कि इस प्रकार की कार्यवाही साल 2009 के बाद देखने को मिली है। वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कस्बा वैर तथा आसपास के गांव में सट्टा कारोबार की क्षेत्र के लोगों ने शिकायत की, जिससे लोग परेशान थे। जुआ और सट्टा की रोकथाम को एसपी श्यामसिंह ने निर्देश जारी किए। जिस पर ये अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत कस्बा वैर और कई गांव में अलग- अलग छापा मारा, जिस कार्यवाही में सात जनों को सट्टा धंधा के आरोप में पकड़ा । पुलिस को देखकर अनेक लोग भाग गए। जो भी पकड़े जायेंगे। उन्होने बताया कि सट्टा गैंग के मुखिया भी जल्द पकड़े जायेंगे। वैर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि सट्टा कारोबार में वैर निवासी विष्णु सैनी पुत्र टीकम सैनी, खेमा प्रजापत पुत्र रामधन प्रजापत, वीरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह, किशोर सिंह पुत्र सियाराम, देवीराम पुत्र केदार सिंह, नवल सिंह पुत्र पूरन सिंह, पिंटू कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद को पकड़ा गया है। इन सभी पर सट्टा का आरोप है।इनसे 38 हजार 810 रुपए तथा सट्टा कारोबार के
उपकरण बरामद किए गए हैं। कस्बा के लोगों ने थाना प्रभारी प्रेम भास्कर की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा यह कार्यवाही साल 2009 के बाद देखने को मिली है। सट्टा रोकथाम के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से प्रशासन से मांग करते आ रहे थे ।जो केबल सट्टा लगाने वालों को ही पकड़ कर जुआ सट्टा एक्ट की कार्रवाई दर्शाते हुए अधिकारियों को खुश कर देते थे। लेकिन सट्टा किंग को नहीं पकड़ पाए। क्या अब सट्टा किंग भी पकड़ा जाएगाl एसपी श्याम सिंह ने बताया कि जिले में कहीं भी युवा सट्टा नजर आए तो निर्भीक होकर पुलिस को बताए जहां भी युवा शक्ति की खबर मिलेगी वहां पुलिस अवश्य कार्रवाई करेगी। वैर पुलिस की कार्यवाही अति उत्तम है जिन्होंने नगदी सहित आधा दर्जन से अधिक सटोरिया को पकड़ा है।