सोशल मीडिया पर डाली गई किसी भी आपराधिक पोस्ट को लाइक व शेयर ना करें- साहू
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) डीग शहर कोतवाली पर बुधवार को व्यापार मंडल सदस्य, सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्रों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोतवाली प्रभारी दौलत राम साहू ने समाज में बढ़ते साइबर अपराधो की चुनौतियों से सब को आगाह करते हुए इनसे निबटने में पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया।
थाना प्रभारी साहू ने कहा कि आप लोग वांछित अपराधियों तथा अपने अपने ग्रुपों पर आने वाली संवेदनशील सूचनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। यातायात नियमों का पालन करें तथा अन्य लोगों को पालन करने के लिए प्रेरित करें। साइबर अपराधो से बचने के लिए अपना बैंक खाता नंबर व ओटीपी किसी से भी शेयर ना करें। ऑपरेशन गार्जियन्स के अंतर्गत उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों को सचेत करें कि वह सोशल मीडिया ग्रुप पर किसी अपराधी द्वारा डाली गई पोस्ट को ना तो लाइक करें ना उस पर कमेंट डालें और ना उसे शेयर करें । अपने आसपास कोई भी असामाजिक गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराधों घटित होने से रोका जा सके।