बाबा मनोहर दास महाराज की तपोस्थली एवं लघु काशी के नाम से विख्यात कस्बा वैर में ठाकुर जी ने किया नगर भ्रमण
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली एवं लघु काशी के नाम से विख्यात कस्बा वैर के सीता राम जी मंदिर से ठाकुर जी की रथयात्रा निकाली गई।पलक पांवड़े बिछा कर इंतजार कर रहे जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने आरती उतारी और प्रसादी चढ़ाई।
शुक्रवार को सीताराम जी मंदिर से रथ यात्रा शुरू हुई।जहां लकड़ी के रथ पर सीता, राम व लक्ष्मण जी की प्रतिमा को विराजमान कराया गया। मंदिर के महंत डॉ सारथी आचार्य के सानिध्य पंडित कोमल शर्मा व पंडित शिव शंकर शर्मा ने विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई।रथयात्रा को प्रारंभ करने से पूर्व मंदिर की दीवार पर शगुन का गोला फेंककर फोड़ा।जिसे श्रद्धालुओं ने प्रसादी के रूप में लिया।बारूद भरकर रेंकरा चलाया गया।सीताराम जी के रथ को दो रस्सों के सहारे भक्तजनों द्वारा खीचा गया।सीताराम जी मंदिर से रथयात्रा शुरू हुई । जो गोपालजी मंदिर , पुराना बाजार चांदनी चौक , लाल चौक, गद्दी पट्टी, बयाना दरबाजा,विचपुरी पट्टी,नया बस स्टेंड , भुसावर दरवाजा,होते हुए मंदिर में समापन हुआ।जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने बूरा ,नारियल आदि की प्रसादी चढ़ा कर अपनी श्रद्धा जाहिर की।रथ के नीचे से नवजात शिशुओं को निकाल कर दीर्घायु की कामना की।कस्बे में जगह जगह पेयजल,जूस आदि का वितरण किया गया। कोरोना के चलते इस बार 2 बर्ष बाद रथ यात्रा निकाली।जिसकी वजह से श्रद्धालु पलक पांवड़े बिछा कर इंतजार करते नजर आए।रथ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सदभाव भी दिखाई दिया।
ग्रामीण अंचल से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।रथ यात्रा के दौरान एसडीएम मुनि देव यादव,तहसीलदार भोला राम बैरवा,थाना प्रभारी सुमेर सिंह मय जाब्ता, एवं गणमान्य लोग सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।