वन सम्प्रदा मानव जीवन की प्राणदाता: वृक्ष लगाओ-मानव जीवन बचाओ अभियान की शुरूआत
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भारत समृद्व अभियान, विमलेश सिलिका सेण्डमाइन्स, खान सुरक्षा निदेशालय तथा वन प्रेमियों के द्वारा गांव गोठरा व खेर्रा में पौधा लगाओ-मानव जीवन बचाओ-2022 के तहत पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम समाज सेवी व उद्योग पति मुकेश धाकड़ एवं सिलिका सेण्डमाईन्स के उप प्रबन्धक महेश की अध्यक्षता में हुआ। जबकि विशिष्ठ अतिथि अशोक गुप्ता,भारत समृद्व अभियान के प्रचारक विष्णु मित्तल, कौशलेन्द्र दत्तात्रेय, विजयसिंह धाकड रहे। धाकड ने कहा कि वन सम्प्रदा मानव जीवन एवं धरती के प्रत्येक जीव-जन्तुओं की प्राणदाता है। मानव जीवन की सुरक्षा वास्ते वन सम्प्रदा का बचाना जरूरी है। जिससे मानव एवं धरती के जीव-जन्तुओं का जीवन सरक्षित रहे। उन्होने कहा कि धरती की हरियाली युक्त एवं प्रदूषण मुक्त रखा जाने को प्रतिसाल पौधा अवश्य लगाए और प्रतिसाल 21-21 पौधे घर के आंगन व सार्वजनिक स्थल पर अवश्य लगाए,साथ ही वन सम्प्रदा व पेड-पौधों के संरक्षण का सकल्प अवश्य लिया जाए। सिलिका सेण्डमाईन्स के उप प्रबन्धक महेश ने कहा कि धरती के पेड,पर्वत,नदिया सहित वन सम्प्रदा श्रृंगार एवं परविार के सदस्य है,ये मानव एवं अन्य जीव-जन्तुओं के लिए मददगार है,इनके सहयोग से धरती का जीवन सुरक्षित है और रहेगा। उन्होने कहा कि पेड है,तो धरती की हरियाली है और सभी का जीवन सुरक्षित है। इसके लिए धरती को हरियाली युक्त बनाए और पेड-पौधा अवश्य लगाए। उन्होने कहा कि भारत समृद्व अभियान एवं विमलेश सिलिका सेण्डमाइन्स के द्वारा साल 2022 में वैर उपखण्ड में 5 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है,जिसमें छायादार,सजावटी,औषधीय के 3 हजार तथा फलदार के 2 हजार पौधा लगाए जाऐेंगे। साथ ही ग्रामीणों को इनके अलावा निःशुल्क छाया व फलदार पौधे वितरण किए जाऐंगे। पौधा लगाओ-मानव जीवन बचाओ अभियान के पहले दिन जिला कलक्टर व उपखण्ड अधिकारी एवं समृद्व भारत अभियान के संयोजक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में 51 छायादार पौधा लगाए गए और छायादार व औषधीय के 111 पौधे वितरण किए गए। उन्होने बताया कि साल 2020 एवं 2021 में भी 5 हजार छाया व फलदार पौधे लगाए गए,जिनमें से 3 हजार से अधिक पौधे सुरक्षित है। उद्योग पति मुकेश धाकड़ के द्वारा अभियान के लिए पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं।