प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सर्व समाज के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनो का कराया जाएगा आयोजन- डॉ शैलेश सिंह
बसंत पंचमी बघेल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 16 जोड़े एक साथ विवाह सूत्र में बंधे
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) यहां बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कस्बे के कामां रोड स्थित बृज किंग फार्म में बघेल समाज डीग द्वारा पंचम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बघेल समाज के 16 जोड़ों के विवाह अलग-अलग मंडप बनाकर सनातन विवाह पद्धति संपन्न कराए गए इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेश दिगंबर सिंह का आयोजन कमेटी द्वारा चाँदी का मुकुट, साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
डॉ शैलेश सिंह ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित 16 दंपत्तियों को उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलनों से गरीब एवं मध्यमवर्ग परिवारों को संबल मिलता है। डॉ. शैलेश सिंह ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा का शासन आने पर हम समय-समय पर सर्वसमाज के लिए ऐसे विवाह सम्मेलनों का आयोजन करेंगे, जिससे किसी भी परिवार को अपने बेटे-बेटियों के विवाह में होने वाले खर्च की चिंता न हो। इस अवसर पर ओमप्रकाश कौशिक, दाऊदयाल नसवारिया, लाला पहलवान, गौरव सोनी, दुष्यंत परमार उपस्थित रहे।