आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उपखंडाधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक
वैर (भरतपुर, राजस्थान) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा,हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति सभागार में उपखंडाधिकारी मुनि देव यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपखंडाधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 साल पूर्ण होने के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य अपने घर तिरंगा फहराना है। इसके लिए प्रत्येक डाक घर पर तिरंगे उपलब्ध है।डाक घर से तिरंगे प्राप्त किए जा सकते हैं।साथ ही देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए 12अगस्त को प्रातः 10.15 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर प्रांगण में ब्लाक स्तरीय सामूहिक देश भक्ति गीतो का गायन किया जाएगा। उपखंडाधिकारी मुनि देव यादव ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से आमजन को जागरूक कर लाभान्वित करवाने की अपील करते हुए कहा कि आमजन को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाए। आजकल विभिन्न प्रकार की बीमारियां चल रही है। आमजन उनका उपचार नहीं करा सकते है। आमजन का ध्यान रखते हुए सरकार ने यह योजना चलाई है। जिससे आमजन का भली-भांति इलाज हो सके। आमजन पर अतिरिक्त खर्च का बोझ नहीं पड़े। बैठक में नायब तहसीलदार सुरेश जाटव, खंड विकास अधिकारी सुरेश वागौरिया, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी नगरपालिका तारा चंद सैनी, मुख्य ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य पुष्पेन्द्र सिंह, पी डब्लू डी विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार घाकड,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के के कनिष्ठ अभियंता रांकी सैनी आदि उपस्थित रहे।