भरतपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में त्वरित कार्रवाई कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह आईपीएस ने बताया कि 4 दिन पूर्व दिनांक 16.12 2022 को गांव भटावली थाना कुम्हेर में आपसी द्वेषता के कारण दो तीन बाइक सवारों द्वारा जितेंद्र सिंह पुत्र थान सिंह जाति जाट निवासी भटावली थाना कुम्हेर पर अवैध देशी कट्टा से फायर कर जानलेवा हमला किया था ।जिस पर थाना कुम्हेर में मुकदमा नंबर 735 /22 धारा 143, 307 आईपीसी में पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस कार्यवाही-- उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अति॰ पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर व सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर के निर्देशन में थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत पु॰नि॰ द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। दौरान तलाश पुलिस टीम को अपने मुखबिर सूत्रों से पता करने पर आरोपी संजय और संजू का सेवर इलाके में होना व आरोपी सचिन सोलंकी व गुरु चरन उर्फ जीसी का जयपुर में होना मालूम होने पर पुलिस टीम के दो पृथक पृथक दल बनाकर आरोपियों को डिटेन करने के लिए सांकेतिक स्थानों सेवर व जयपुर भेजा गया। दौराने तलाश आरोपी संजय उर्फ संजू को अनाज मंडी भरतपुर से व आरोपी सचिन सोलंकी व गुरुचरन उर्फ जीसी जयपुर के मैट्रोमास सेक्टर 38 मानसरोवर इलाका थाना मानसरोवर जयपुर से पुलिस ने दविश देकर दस्तयाब किया गया।तत्पश्चात आरोपियों से प्रकरण में पूछताछ कर गुरुचरन उर्फ जीसी पुत्र फतेह सिंह जाति जाट निवासी सत्यनारायण सिंह जाति जाट निवासीआजउ थाना कुम्हेर सचिन पुत्र नारायण सिंह जाति जाट निवासी सर्वोदय नगर कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड के पास थाना उद्योग नगर व संजय और संजू पुत्र तेज़ सिंह जाति बघेल निवासी आनंद नगर कॉलोनी थाना कोतवाली भरतपुर को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपियों वक्त घटना से फरार चल रहे थे ।आरोपियों से प्रकरण में लिप्त उनके अन्य साथियों एवं घटना में प्रयुक्त हत्यारों के बारे में गहन अनुसंधान किया जा रहा है