शोहदों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातर चलेगा ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान- रेनू सिंह
एंटी रोमियो स्क्वॉड पुलिस की एक पर कड़ी कार्यवाही
उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐक्शन मोड पर है। एक तरफ सीएम योगी का बुलडोजर माफियाओं पर कहर ढा रहा है तो दूसरी तरफ मनचलों और शोहदों के खिलाफ बदायूँ पुलिस कप्तान डॉ0 ओ. पी सिंह के निर्देशन में एंटी रोमियो स्क्वॉड की इंचार्ज महिला थाना प्रभारी रेनू सिंह अपनी महिला टीम के साथ कहर बनकर बरस रही है। शोहदे के खिलाफ उनकी पहनी निगाहें बनी हुई है, स्कूल, कॉलेज जाने वाली छात्राओं और महिलाओं से मनचले छेड़छाड़ करते समय मौके पर पकड़ जाए जिसके लिए उन्होंने मास्टर प्लान है वह स्कूलों कॉलेजों भीड़ भाड़ जगाओ में सिविल ड्रॉस में कुछ महिला पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी पर तैनात कर देती है शोहदे को दबोचने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड की इंचार्ज रेनू सिंह ने इस तरह के कई जाल बिछाए है। वही हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि हमारी टीम पूरी तरह से शक्रिय है किसी भी सूरत में मनचलों एवं शोहदों कों बिना कार्यवाही किए छोड़ा नहीं जाएगा , चाहे वो कितने भी प्रभावशाली क्यों न हो, इसी क्रम में आज दिन बुधबार कों एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के दौरान शिकायत मिलने पर एक युवक पर आईपीसी की धारा 294 के तहत वाद पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। शोहदों एवं फालतू घूम रहे मनचलों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातर ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान चलाया जाएगा। आप बताते चले कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ. पी सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम के लिए शोहदों एवं मनचलों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही हेतु समस्त थाना/कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित कर रखा गया है बदायूँ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुपालन में बदायूँ पुलिस ने शोहदों के विरुद्ध कार्यवाही कर शोहदों को सलाखों के पीछे ढ़केलने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।