सीमा पर तैनात जवानों को रक्षाबंधन पर बांधे रक्षा सूत्र: लंबी आयु की कामना की
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवानों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर सीमा की सुरक्षा के लिए और आमजन की सुरक्षा के हमेशा तत्पर रहने लिए बांधे गए रक्षा सूत्र जिसमें महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक के नेतृत्व में बीएसएफ केपीओपी फरीद सर व पृथ्वी सर, बीएसएफ बीओपी में छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा बीएसएफ के जवानों की कलाइयों पर राखी बांधी गई इस मौके पर बीएसएफ के जवानों के हौसले बुलंद हो गए और छोटी-छोटी बच्चियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि हम चाहे देश के किसी भी कोने से आकर देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात है परंतु जब ऐसे त्यौहार आते हैं तो हमें यह एहसास नहीं होता कि हम घर पर हैं या बॉर्डर पर हमें बॉर्डर पर भी यहां के नागरिकों द्वारा घर से बाहर होने का एहसास नहीं होने दिया जाता तब हमारी छाती गर्व से और भी फुल जाती है और हमें आशा है की आगे भी इसी तरीके का प्यार और स्नेह हमें मिलता रहेगा इस मौके पर बीएसएफ के कंपनी कमांडर राकेश कुमार ने आए हुए सभी बच्चियों वह मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी इस मौके पर महिला कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष गोगा देवी नायक ने सभी जवानों को तिलक लगाकर मिठाई वितरण की और कहां की हमारे देश की रक्षा के लिए आप हमेशा तैनात रहते हो इसलिए हम आपको दिल से सलूट करते हैं और आने वाली 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं वह बधाई देते हैं इस मौके पर समाजसेवी नंदलाल दुगरिया, धनपत राम, शकुंतला नायक, अमरजीत सिंह लक्खा, जगदीश, विनेश डेलू, सपना दुर्गा डिंपल तनीषा योगिता मनजीत कविता, विजय कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।