कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली
बयाना भरतपुर
बयाना 17 जून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बुधवार को कस्बा बयाना में यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की ओर से व गांव थानाडांग में वहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय की ओर से अलग अलग जागरूकता रैली निकाली गई। जिनमें शिक्षकों व विधालय स्टाफ सहित अन्य लोग भी शामिल रहे। बयाना में आयोजित जागरूकता रैली को उपखंड अधिकारी सुनील आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विधालय से आरंभ होकर कस्बे के मुख्य बाजारों व गणेशी मार्केट से होते हुए वापस विधालय पहुंचकर सम्पन्न हुई इस दौरान मौजूद सभी शिक्षकों को कोरोना नियंत्रण नियमों का पूरी तरह पालन करने का भी संकल्प दिलाया गया।
इस रैली में प्रधानाचार्य श्रीधरसिंह गुर्जर, ब्लाक शिक्षा अधिकारी कप्तानसिंह, लूपिन कोर्डीनेटर जगदीश यादव आदि भी शामिल रहे। इसी प्रकार गांव थानाडांग में आयोजित जागरूकता रैली में प्रधानाचार्य रामनरेश सिंह प्रभारी बदनसिंह मीणा, लक्ष्मीकांत शर्मा किशनलाल, धूपसिंह व सुगरसिंह, आदि मौजूद रहे। रैली में शामिल सभी लोग कोरोना नियंत्रण व बचाव के उपायों संबंधी नारे लिखी तख्तियां लिए व नारे लगाते चल रहे थे।इस दौरान लोगों को भी अति आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकलने, मुंह पर मास्क बांधने, सोशल डिस्टैंस की पालना करने, सेनेटाइजर का उपयोग करने, बार बार साबुन से हाथ धोने व भीड से बचने की भी सलाह दी गई।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट