हवा के झोंके से साड़ी कंप्रेशन में फसी, गर्दन में साड़ी उलझने से एक मजदूर महिला की हुई मौत
भरतपुर (शिवकुमार वशिष्ठ)
बयाना थाना क्षेत्र के गांव पिपरा में एक हॉस्टल निर्माण कार्य के दौरान ट्रैक्टर के पीछे लगे कंप्रेशन में एक मजदूर महिला की साड़ी आने से महिला के गर्दन में साड़ी उलझ गई। जिसे अन्य साथी मजदूरों ने गंभीर स्थिति होने पर जिला आर बी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बयाना थाना के हेड कांस्टेबल अतर सिंह ने बताया कि छतरपुर जिला अंजारा मध्यप्रदेश की मृतक प्रतिभा पत्नी राजू उम्र 45 वर्ष ट्रैक्टर में लगे कंप्रेशन में हवा के झोंके से साड़ी कंप्रेशन में फसने से साड़ी गर्दन पर उलझ गई। कंप्रेसर की चपेट में आने से उसका पैर भी घायल हो गया और उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।