अज्ञात कारणों से चाय की दो छप्परपोश दुकानों में लगी आग, धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर
अज्ञात कारणों से चाय की दो छप्परपोश दुकानों में लगी आग, धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से पाया काबू, एक लाख रुपये से अधिक का हुआ नुक़सान,
भरतपुर(शिवकुमार वशिष्ठ)
बयाना- भरतपुर स्टेट हाईवे के सालाबाद रेलवे फाटक के पास रविवार तड़के चाय-नाश्ते की दो छप्परपोश दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से छप्परपोश में रखा गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के टुकडे करीब 50 फुट दूर तक बिखर गए। धमाके की जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में दोनों छप्परपोश दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बाद में सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मिट्टी-पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे में दोनों दुकानदारों को करीब एक लाख रुपए का नुकसान हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त दुकानों के आसपास कोई नहीं था, अन्यथा जनहानि जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के मुताबिक सालाबाद रेलवे फाटक के पास गांव नगला भांड निवासी दयाराम गुर्जर और बादाम गुर्जर की चाय-नाश्ते की दो छप्परपोश दुकानें हैं। अचानक दयाराम के छप्परपोश में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करते हुए बगल के बादाम के छप्परपोश को भी अपनी चपेट में ले लिया। आगजनी में दयाराम की दुकान में रखा गैस सिलेंडर भभक उठा। जो थोड़ी ही देर में तेज धमाके की आवाज के साथ फट गया। ASI ओमप्रकाश यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ राहत कार्य में सहयोग किया। घटना को लेकर फिलहाल किसी भी पीड़ित की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।