ढाई लाख लीटर की बनने वाली टंकी की सरपंच जुम्मा खान ने रखी आधारशिला
रामगढ अलवर राधेश्याम गेरा। जलजीवन के अंतर्गत कस्बा अलावडा के लिए दो करोड़ सत्रह लाख की लागत से होने वाले पांच बोरिंग और एक बड़ी ढाई लाख लीटर की टंकी और एक पचास हजार लीटर का अण्डर ग्राउंड कुआ और जंहा जंहा जरुरी है बोरिंग से गांव तक पाइप लाइन और गांव में भी आवश्यकता अनुसार नई पाइप लाइन का कार्य होना है।
जिसमें सहायक अभियंता बचनसिंह मीणा ने बताया कि कस्बा अलावडा के लिए दो करोड़ सत्रह लाख की राशि आवंटित हुई है जिसमें विभाग द्वारा चार बोरिंग कराए जा चुके हैं।और जंहा पुरानी पाइप लाइन सही है उसे छोड कर जरुरत अनुसार बाकी जगह बोरिंग से लेकर टंकी तक और गांव में नई पाइप लाइन बिछवाई जाएगी। इस योजना में बनने वाली टंकी निर्माण कार्य की सरपंच जुम्मा खान द्वारा आज गुरुवार को सीनियर सैकेंडरी विद्यालय के समीप विभागिय भूमि पर नारियल फोड कर पांच फावडे़ मिट्टी खोद निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है ।
इस दौरान जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बचनसिंह मीणा, कनिष्ठ अभियंता शक्ति सिंह ठेकेदार जहीर खान, कर्मचारी ब्रजभूषण शर्मा,मोहनलाल वर्मा आदी मौजूद रहे।