टपूकड़ा महाविद्यालय में हिंदी दिवस का आयोजन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 14 सितंबर गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।हिंदी दिवस के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर एवं प्राचार्य डॉ राजकुमार गोयल रहे जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान में हिंदी की सैवधानिक स्थिति, राष्ट्रभाषा और राजकीय भाषा का अंतर, हिंदी दिवस को देश में मनाए जाने की उपयोगिता और वर्तमान समय में भारतीय कार्यालयो में अनिवार्य रूप से हिंदी को उपयोग में लाने की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चोपड़ा ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि हिंदी भारतीय समाज एवं संस्कृति की आत्मा और राष्ट्रीय स्वाभिमान की भाषा है। चौपड़ा ने हिंदी को और आगे बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने बताया कि हिंदी न केवल हमारे लोक संस्कृति का एक अहम अंग है बल्कि यह मानवीय भावनाओं को भी जोड़ने का काम करती है। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं सोनाक्षी शिवानी प्रियांशी कोमल आदि ने भी हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये और हिंदी दिवस को मनाए जाने का महत्व बताया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेविकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।