सीएम की घोषणा के 4 माह बाद भी पांडुपोल नि:शुल्क दर्शन की पालना की धज्जियां: धीरे धीरे हस्ताक्षर अभियान चारों दिशा में उग्र रूप रेखा की ओर
थानागाजी (गोपेश शर्मा) थानागाजीके अंदर आज पांडुपोल हनुमान मंदिर पर जाने वाले साड्डा लोगों से जो सरिस्का वर्ण प्रशासन के द्वारा शुल्क वसूला जा रहा है उसको हटाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया कमेटी के संयोजक निर्मल तिवारी के द्वारा थानागाजी के अंदर ही है कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस मौके पर निर्मल तिवारी ने बताया कि 4 माह पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा अलवर के अंदर घोषणा की गई थी कि पांडुपोल जाने वाले भक्तों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जावेगा। परंतु सरिस्का मां प्रशासन अपनी तानाशाही चल करके शुल्क वसूल कर रहा है इस मौके पर समिति के सहसंयोजक हरीश अरोड़ा विधानसभा क्षेत्र अलवर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता थानागाजी में आज हस्ताक्षर अभियान के तहत पहुंचे अगर समय रहते और पांडुपोल मेले से पूर्व इस शुल्क को नहीं हटाया गया तो हनुमान भक्त धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसका जवाब देही सीएम अशोक गहलोत होंगे।