बीएसएफ में एएसआई की हार्ट अटैक से हुई मौत सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 15 दिन की छुट्टी पर आया था घर

बीएसएफ में एएसआई की हार्ट अटैक से हुई मौत  गाँव नौगांवा में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार  15 दिन के अवकाश पर आया था घर

Sep 15, 2023 - 13:35
Sep 15, 2023 - 15:26
 0
बीएसएफ में एएसआई की हार्ट अटैक से हुई मौत सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 15 दिन की छुट्टी पर आया था घर


जुरहरा(डीग/भरतपुर/राजस्थान/रतन वशिष्ठ)
बीएसएफ की 74 वीं बटालियन में एएसआई के पद पर गुजरात के गांधीधाम में तैनात जुरहरा थाना क्षेत्र के गाँव नौगांवा निवासी 56 वर्षीय सुखराम की गुरूवार की देर शाम अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई, जिसका शुक्रवार को नौगांवा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, मुखाग्नि मृतक के पुत्र ने दी।
मृतक सुखराम के पुत्र विजेन्द्र ने बताया कि उसके पिता 15 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे, 21 सिंतबर को उन्हे ड्यूटी पर जाना था, गुरूवार को उसके पिता होडल बैंक से पैसे निकलवाने बाईक पर गए थे, उसकी माँ भी साथ गई थी, वहाँ अचानक उनकी तबियत खराब हो गई, उन्हे होडल हरियाणा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई। 
मृतक सुखराम के भाई मदनलाल ने बताया कि सुखराम के 4 पुत्र व 1 पुत्री है, सभी की शादी हो चुकी है।
8 दिन पूर्व उसका भाई अवकाश पर आया था।
पुत्र को सौपा तिरंगा
सैनिक को सम्मान देने पंहुची बीएसएफ की टीम ने मृतक सैनिक को सैन्य सम्मान दिया, तथा शव पर के तिरंगे को उतार कर उसे सम्मान के साथ मृतक सैनिक के पुत्र को सौंपा। 
फोटो- जुरहरा, सैन्य सम्मान देते हुए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow