अतिरिक्त जिला कलक्टर ने लाभार्थियों को इंदिरा रसोई में कराया निःशुल्क भोजन: कोई भूखा ना सोए कि संकल्पना हेतु एक अनूठी पहल
खैरथल (हीरालाल भूरानी) खैरथल तिजारा के अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने अपनी बेटी पूर्वा के जन्म दिवस पर इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत नगर पालिका खैरथल में श्री ठाकुरदास शिक्षा समिति द्वारा संचालित रसोई संख्या 106 में 51 लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन करवाकर लड्डू वितरित किये।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहारण ने बताया कि ’कोई भूखा ना सोए’ की संकल्पना को पूर्ण करने हेतु सक्षम आम नागरिकों को भी सरकार का सहयोग कर इसको बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को भोजन करने से हमारे मन को असीम सुख, शांति और सुकून का अनुभव होता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इंदिरा गांधी रसोई योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए सस्ता और पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाना है। उन्होंने आवाहन किया कि सक्षम आम नागरिक अपना योगदान देकर राज्य को सामाजिक समरसता, सहयोग और सहानुभूति की दिशा में आगे बढ़ाएं जिससे कि राज्य देश में एक मिसाल बन सके। स्वायत शासन विभाग द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अभिनंदन पत्र व प्रशस्ति पत्र दिया गया।