नई इंदिरा रसोई योजना का किया शुभारंभ , 8 रुपए में मिलेगा खाना
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) खेरवा ग्राम पंचायत में कोई भूखा न सोएं की थीम पर संचालित इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ शुक्रवार को किया , इंदिरा रसोई योजना का प्रत्याशी डा रंजू रामावत ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इंदिरा रसोई के तहत यहां के लोगों को 8 रुपए में भोजन मुहैया हो सकेगा , प्रत्याशी डा रंजू रामावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चलाईं गई इंदिरा रसोई में महज़ 8 रुपए में गरीब तबके के लोगों को भरपेट भोजन मिलेगा , निचले तबके के लोगों के लिए यह योजना अन्नपूर्णा का काम कर रही है , इस योजना से आमजन को सस्ता व गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध होगा , ताकि लोगों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन रियायती दर में उपलब्ध हों सकें इसमें 8 रुपए का टोकन कटवाने के बाद गरीब तबके के लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया हो सकेगा , लेकिन ऐसी गुणवत्ता हमेशा बनी रनी चाहिए , उन्होंने संचालक को रसोईघर में हमेशा साफ सुथरी व्यवस्था रखने की निर्देश भी दिए हैं, ग्राम वासियों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार्य व्यक्त किया है