बामनेरा में पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने सीएम निशुल्क फूड़ पैकेट याेजना का शुभारंभ किया, 97 ग्रामीणाें काे किट बांटे

Aug 27, 2023 - 20:52
 0
बामनेरा में पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने सीएम निशुल्क फूड़ पैकेट याेजना का शुभारंभ किया, 97 ग्रामीणाें काे किट बांटे

सुमेरपुर,पाली (बरकत खां)

सुमेरपुर- उपखंड के बामनेरा गांव स्थित उचित मूल्य की दुकान पर रविवार काे गरीब परिवारों और जरूरतमंद लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा एवं बामनेरा सरपंच रमणिक त्रिवेदी के सानिध्य में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड़ पैकेट याेजना का शुभारंभ किया गया। छगनाराम पुत्र शंकरलाल मीना उचित मुल्य की दुकान पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री िनशुल्क अन्नपूर्ण फूड़ पैकेट याेजना के तहत ग्रामीण परिवाराें काे किट सुपूर्द किए गए। खाद्य किट पाकर ग्रामीणाें के चेहरे िखल उठे। लाभार्थियों से संवाद करते हुए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने राज्य की अशाेक गहलाेत सरकार द्वारा गरीबाें काे महंगाई से राहत दिलाने वाली चलाई जा रहीं याेजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए इस साल के लिए योजना लागू की गई है, इन परिवारों को प्रत्येक महीने के राशन के साथ ही यह पैकेट दिया जाएगा। योजना में अंत्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल और एनएफएसए परिवारों का चयन किया गया है। उन्हाेंने लाभार्थियाें काे बताया कि निशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत दिए जाने वाले किट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडिन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर और 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि इस महंगाई में आमजन व गरीबाें काे किस प्रकार राहत दिलाई जाए उसी कड़ी में यह याेजना लागू की गई है ताकि उन्हें राहत मिल सकें। उन्हाेेंने पूर्व में चलाए गए महंगाई राहत शिविर मंे अामजन काे 10 याेजनाओ 500 रूपए में गैस सिलेंडर, घरेलू उपभाेक्ताओ के लिए 100 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली, किसानाें के लिए निशुल्क बिजली परियाेजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना आदि याेजनाओ से लाभांवित किया गया है। उन्होंने  ग्रामीणाें  काे राज्य सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाओ की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया। उचित मूल्य दुकानदार छगनाराम मीणा ने बताया कि सीएम निशुल्क फूड़ पैकेट याेजना में पहले दिन 97 ग्रामीणाें काे किट वितरित किए गए। इस माैके पर रणछोड़ भाई रावल, पारस माली, अल्केश परिहार समेत ग्रामीणजन माैजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................