गाजे बाजे के संग बोलीदाता ले गए भगवान गणपति को, गूंजे जयकारें
तखतगढ़,पाली (बरकत खां )
तखतगढ़ कस्बे आसमान से गिरती बरसात की बूंदें.., कंधो पर सवारी कर गणपति को ले जाते नगरवासी.., गणपति के जयकारों से गूंजता आसमानकृ। कमोबेश ये नजारा सोमवार को तखतगढ़ कस्बे में देखने को मिला। दरअसल, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्णा जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में गणपति महोत्सव को लेकर बोलिया लगाई। अंतिम बोली गोपालकुमार सुथार के नाम रही। सोमवार को बोलीदाता के खेड़ावास स्थित गणेश आश्रम में गणपति भगवान को ले जाने के निर्णय के बाद बोलीदाता गोपालकुमार, मुलाराम, कन्नाराम, अमृत सुथार, मुकेश कुमार, हितेश कुमार, तिलोक सुथार के अलावा विभिन्न समाजों के लोगों एवं चारभूजा मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत पैदल ही गणेश आश्रम की ओर प्रस्थान किया।
-कल गुजरेगा वरघोड़ा- नगर में मंगलवार शाम को वरघोड़ा गुजरेगा। शाम चार बजे चारभूजा मंदिर से रवाना होगा। नगर के बाजार बंद रहेगे। इस बार रेवाड़ी के नीचे से गुजरने को लेकर बैठक में प्रतिबंध लगाया है।