राज्यपाल का प्रस्तावित खानुऑ दौरा: जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण
वैर भरतपुर राजस्थान
भरतपुर, राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र के 17 सितम्बर 2023 को प्रस्तावित पंचायत समिति रूपवास के ग्राम खानुऑ दौरे के सम्बंध में जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने अधिकारियों को तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माननीय राज्यपाल के सम्भावित दौरे के तहत सम्भावित भ्रमण स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर लोक बंधु ने माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर खानुऑ में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने राणा सांगा शहीद स्मारक का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियो को समस्त प्रोटोकॉलों को फोलो करते हुए तैयारियां समय पर पूर्ण करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा कि माननीय राज्यपाल महोदय के प्रस्तावित दौरे के संदर्भ में व्यापक प्रबंधों का जायजा प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, तहसीलदार भरतपुर ताराचंद सैनी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण मौजूद रहे।