विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने में आरओ-एआरओ की अहम भूमिका - जिला निर्वाचन अधिकारी

Sep 16, 2023 - 07:18
Sep 16, 2023 - 08:30
 0
विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने में आरओ-एआरओ की अहम भूमिका - जिला निर्वाचन अधिकारी

 वैर भरतपुर 

भरतपुर,  जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में आयोजित हुई। 
बैठक के दौरान आरओ-एआरओ को निर्वाचन शांतिपूर्वक व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ-एआरओ को निर्वाचन की हैंडबुक का अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  अधिकारियों का नैतिक दायित्व है कि सभी अपने अपने कार्य के संबंध में तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करते हुए अपने कार्य को समय पर पूर्ण करें ताकि चुनाव के दौरान समस्त कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ संपन्न हो सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी अधिकारी चुनाव के सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष होकर संपन्न कराएं। प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से अपने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आरओ-एआरओ ने इस दौरान 80 प्लस उम्र एवं दिव्यांग वोटर्स के संबंध में आयोग के प्रावधानों, वीएचपी, सक्षम, सी विजिल, पहचान एवं केवाईसी एप पोर्टल के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराया जाना सुनिश्चित करें अधिकारी। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने को कहा की कोई भी मतदाता मतदाता सूची में पंजीकृत होने से वंचित न रहे, 18 उम्र के सभी नए मतदाताओं का पंजीरण शत प्रतिशत हो। इस दौरान प्रशिक्षित आरओ एवं एआरओ हेतु ऑनलाइन एवोल्यूशन प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी, सीईओ जिला परिषद एवं नोडल स्वीप दाताराम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow