पहाड़ी सीओं ने फीता काटकर कार्यालय को किया उद्वघाटन
पहाड़ी सीओं ने फीता काटकर कार्यालय को किया उद्वघाटन : डाक बंगला भवन मे मंत्रोच्यारण के साथ हुआ हवन यज्ञ, पूजा पाठ
पहाड़ी (डीग, राजस्थान ) पहाड़ी डाक बंगले में शनिवार को अस्थाई सी.ओं आफिस कार्यालय का उद्वघाटन सीओ गिर्राज सिह मीणा द्वारा पूजा-पाठ, हवन यज्ञ के साथ किया गया। जानकारी अनुसार सीओं गिर्राज सिह मीणा ने पहाडी का कार्यभार 4 सितम्बर को संभाल लिया था। जो थाने मे रहकर 4 सितम्बर को पदभार सम्भाल ने केबाद अपने राजकार्य को अंजाम दे रहे थे।शनिवार को मीणा ने पुराने डाक बंगले में पूजा-पाठ हवन यज्ञ मे आहुति देकर भवन का शुद्वी करण करने के बाद फीता काटकर कार्यालय का शुभारम्भ किया है।
इस अवसर मे मीणा ने आमजन को सदेंश देते हुए कहॉ की यह क्षेत्र अतिसंवेदन है इसलिए यहॉ पहली प्राथमिकता अपराध ओर अपराधिओ पर अंकुश लगाने का काम किया जावेगा ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास अपराधियो मे भय बने। हर सम्भव पीडित को तत्काल न्याय दिलाने की कोशिश होगी।आमजन के सहयोग से विभिन्न प्रकार की अपराधो पर अंकुश लगेगा।इस अवसर मे पडिंत गोरव शर्मा ने मंत्रोच्यारण के साथ पूजा पाठ कराया। इस मौके पर थाना प्रभारी रामअवतार मीणा, एचएम अशोक मीणा, सीओ कार्यलय के एएसआई हरवीरसिह, विनोद कुमार सेनी, मुकेश अवस्थी, गनमेन जोगेन्द्र सि आदि मोजूद थे।